पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के शनि मंदिर के पास हुई लूट और मारपीट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
23 जून को लवराज सिंह पुत्र पुष्कर सिंह, निवासी- मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ द्वारा स्वंय के साथ तीन व्यक्तियों ने लूट, मारपीट व जान से मारने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 323/392/504/506 भा0द0वि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गहन पतारसी-सुरागरसी करते हुए दिनाँक- 23.06.2022 को ही मुकदमे में नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट की गई धनराशि भी बरामद की गई। मुकदमा में नामजद एक अन्य आरोपी राहुल कुमार उर्फ रौनी लिन्ठ्यूड़ा को उ0नि0 जावेद हसन व टीम द्वारा एक जुलाई की रात्रि को लिन्ठ्यूड़ा पिथौरागढ़ से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से लूट की गई धनराशि भी बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई जावेद हसन, कांस्टेबल कमल सिंह, होमगार्ड सुरेश प्रसाद शामिल रहे।