धारचूला(पिथौरागढ़)। पिछले 27 जून से मलघाट के पास बोल्डर आने से बंद लिपुलेख सड़क बीआरओ ने खोल दी है। जिसके बाद मौसम सही होने पर उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार ने शनिवार को 148 इनर लाइन पास जारी किए। पिछले 6 दिनों से परमिट का इंतजार कर रहे यात्रियों ने राहत की सांस ली। शनिवार को कुमाऊँ मण्डल निगम के 25 आदि कैलाश यात्री और अन्य 123 अन्य यात्री परमिट मिलने के यात्री वाहनों द्वारा धारचूला से गुंजी को रवाना हो गए।
स्थानीय प्रशासन द्वारा शनिवार तक ऑनलाइन इनर लाइन परमिट 97 और 4349 ऑफलाइन इनर लाइन परमिट जारी किए जा चुके थे। उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद शनिवार से अब सिर्फ ऑनलाइन इनर लाइन पास जारी और पर्यटकों से एक पर्यटक स्थल का 100 रुपये शुल्क भी लिया जाएगा।