चमोली। उत्तराखंड के कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाइवे में रविवार को एक चलती कार पर पहाड़ी से बोल्डर गिर गए। इस हादसे में कार में सवार दंपति की दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि कार थराली की ओर जा रही थी। बगोली नामक स्थान पर शिव मंदिर के पास अचानक कार के ऊपर पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिर गए। इससे कार सवार दंपति की दबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बोल्डर हटाए। इसके बाद बमुश्किल बुरी तरह से फंसे शव कार से बाहर निकाले जा सके। मृतकों की पहचान बलबीर सिंह और उनकी पत्नी सावित्री निवासी मेटा कुलसारी चमोली के रूप में हुई।