• मेष : धन का प्रबंधन उचित प्रकार से हो रहा है, किसी भी साहसिक कार्य को स्थगित कर दें। सप्ताह में जानवरों से सावधान रहें ,तथा पेट दर्द की समस्या हो सकती है।
• वृष: घरेलू कार्य तथा पारिवारिक जिम्मेदारियों में व्यस्त रहेंगे। धन को सुरक्षित जगह निवेश करने का अवसर मिलेगा। ननिहाल पक्ष के किसी व्यक्ति से सुखद वार्तालाप या भेंट हो सकती है।
• मिथुनः अनावश्यक तनाव, बेवजह लोग आपसे नाराज रहेंगे, आपकी गलतियों को समाज में लाया जाएगा। किसी सुखद यात्रा या भ्रमण पर निकलें जो आपके लिए लाभदायक हो सकती है।
• कर्क: संपूर्ण परिवार के साथ खुशनुमा व्यक्ति बिताएंगे। सप्ताह में परिवार के साथ कुछ बदलाव होगा, परन्तु परिवार में किसी स्त्री के स्वास्थ्य से चिंतित रह सकते हैं।
• सिंह : अवसर मिलने पर ना गवाएं, सितारे आज आपके साथ हैं नए अवसर नई राह वह किसी नई जगह यात्रा का अवसर प्राप्त होगा। भाई बहनों का सहयोग तथा सहानुभूति भी प्राप्त होगी।
• कन्या : सप्ताह की शुरुआत सुखद इच्छाओं की पूर्ति के साथ होगी परंतु धन खर्च तथा घर से बाहर अत्यधिक समय व्यतीत होगा भागदौड़ भरी जिंदगी में सप्ताह के अंत मन में खिन्नता व शारीरिक कमजोरी हो सकती है।
• तुला : घर से बाहर निकलें नए लोगों से मित्रता होगी, नई राह और अवसर आपके लिए तैयार हैं। इस सप्ताह आपको कोई शुभ समाचार अवश्य प्राप्त होगा , अतिरिक्त धन खर्च करने से बचें।
• वृश्चिक : स्वांस संबंधी परेशानी हो तो आपको सावधानी बरतनी है किस कार्य में प्राथमिकता किसे देनी है निर्णय संबंधित परिस्थितियों से आपको गुजरना होगा। सोच समझकर विचार करें, घर में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।
• धनु : कार्य में अत्यधिक बोझ तथा व्यस्त दिनचर्या से शारीरिक तथा मानसिक थकान का अनुभव करेंगे, झूठा लांछन आप पर लगाया जा सकता है सचेत रहें, घरेलू उपकरणों की खरीदारी करेंगे।
• मकर : सामूहिक सभा में आपके सम्मान को ठेस पहुंच सकती है कार्य पूर्ण तथा सफल होने के बावजूद गलत या नजर अंदाज किया जा सकता है। क्रोध पर नियंत्रण रखें।
• कुंभ : सप्ताह भर आपको पूर्ण सचेत रहना है जिस कार्य को हृदय आज्ञा ना दे स्थगित कर दें। पितरों का सम्मानपूर्वक ध्यान करें कार्य में दिक्कतें दूर होंगी। संतान के स्वास्थ्य का ध्यान दें।
• मीन : त्वचा संबंधित रोगों से परेशान रहेंगे, दांपत्य जीवन में मधुरता का एहसास घर में उत्सव का वातावरण नए कार्य की शुरुआत कर रहे हैं तो इस सप्ताह रुक जाएं।