पिथौरागढ़। जिला पंचायत की सामान्य बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में जिपं सदस्यों द्वारा सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों को बैठक में अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी के सम्मुख रखा तथा अपेक्षा की कि जो मुद्दे बैठक में उठाये गये है उन पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा कार्यवाही कर समस्याओं का समाधान किया जाय।

जिपं सदस्यों की मांग पर जिलाधिकारी ने घाट-मालियाल – बड़कोट सड़क मार्ग के डामरीकरण हेतु स्थलीय निरीक्षण करने, थल- थातसली मोटरमार्ग के डामरीकरण एवं गरुडा बैण्ड से थल – घाट- पनार रोड़ योजना पर स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। वहीं सीनाली, झिकड़ी, शीलाघाट क्षेत्र में पेयजल योजना सम्बन्धी टेण्डर कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। बैठक में जिपं सदस्यों द्वारा कोविड-काल में अनाथ हुए बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं होने सम्बन्धी मुद्दा भी उठाया गया ।जिस पर जिलाधिकारी ने बाल विकास अधिकारी को सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्री व पटवारी के माध्यम से सम्बन्धित बच्चों के सम्बन्ध में जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये! वहीं जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला पंचायत बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। बैठक में सीडीओ अनुराधा पाल, सीएमओ एचएस हयांकी, डीडीओ रमा गोस्वामी,
एएमए जिपं डॉ सुनील कुमार, आदि उपस्थित थे।