पिथौरागढ़। मनरेगा योजना के लिए बनाए जा रहे नए नए मानकों से परेशान बिण और मूनाकोट के ग्राम प्रधानों ने ग्राम प्रधान संगठन की अगुवाई में ब्लाक कार्यालय में तालाबंदी कर दी।
सोमवार को बिण विकास खंड कार्यालय परिसर में एकत्रित प्रधानों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि अब गांव में होने वाली खुली बैठकों का बहिष्कार किया जाएगा। ग्राम प्रधानों ने कहा कि ग्राम सभाओं को मनरेगा की प्रयोगशाला बनाया जा रहा है। नए नए नियमों से धरातल पर काम करने में तमाम व्यावहारिक दिक्कतें पैदा हो रही है। ग्राम प्रधानों ने मनरेगा योजना में हो रही मनमानी को तत्काल बंद कराए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में कुंडल महर, नवीन चंद्र, कविता देवी, प्रेमा, नरेंद्र, विमला सहित तमाम प्रधान शामिल थे।