पिथौरागढ़। पावर ग्रिड में काम करने वाले एक युवक का शव फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से गलाती धारचूला निवासी सुरेंद्र सिंह(22) बचपन से ही भेलिया बगड़ीहाट में अपने मामा के घर रहता था। वह पावर ग्रिड में काम करता था। बुधवार रात उसने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसका पता लगने के बाद मृतक के मामा धरम सिंह धामी और ग्राम प्रधान रवि चंद ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। कोतवाल अस्कोट प्रभात कुमार ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।