पिथौरागढ़। मदकोट जा रही पिथौरागढ़ डिपो की रोडवेज बस स्टेयरिंग फ़ेल होने से बेरीनाग से 10 किमी दूर जयनगर कांडेकिरोली में एक मकान में घुस गई। बस की चपेट में आने आंगन में खड़ी दो बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बस में कोई सवारों नहीं होने से बड़ी दुर्घटना टल गई।मौके पर किसी के मौजूद नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।
गुरूवार सुबह देहरादून डीडीहाट मदकोट रोडवेज संख्या यू के 07 पी ए 3149 सेराघाट मे स्टेरिंग फेल होने से खराब हो गई थी। चालक नारायण सिंह ने सवारी दिल्ली धारचूला बस में भेज दिए और पिथौरागढ़ डिपो को सूचना दी। चालक का कहना है कि डिपो से उन्हें धीरे धीरे वाहन को पिथौरागढ़ डिपो में पहुंचाने को कहा गया। इसके बाद चालक नारायण सिंह और परिचालक गणेश सावंत ने स्टेयरिंग फेल होने के बाद भी बस को सेराघाट से 50 किमी दूर जयनगर कांडे किरौली पहुंचा दिया। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर सुरेंद्र सिंह पुत्र लाल सिंह के घर से टकरा गई ।इस दुर्घटना में वाहन चालक परिचालक को चोटें नहीं आई लेकिन बस की जोरदार टक्कर से घर की छत टूट गयी और सड़क की ओर की दुकान का शटर टूट गया। घर के आंगन में खडी दो मोटर साइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।हादसे के समय मौके पर किसी राहगीर या अन्य के नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। सुरेंद्र सिंह ने रोडवेज चालक और उत्तराखंड परिवहन निगम से मुआवजा देने की मांग की है। घटना के बाद थानाध्यक्ष हेम चंद्र तिवारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस मामले में एआरएम राजेंद्र कुमार का कहना है कि चालक को बस सेराघाट में ही रोकने के निर्देश दिए गए थे। इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

