पिथौरागढ़। वन विभाग गेस्ट हाउस से 100 मीटर दूर जंगल में एक 48 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शिनाख्त के बाद पंचायतनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 बृहस्पतिवार को पुलिस को वन विभाग गेस्ट हाउस से नीचे जंगल में शव लटका होने की सूचना मिली। शव की शिनाख्त सिनेमा लाइन निवासी ललित पांडे के रूप में की गई, पुलिस ने परिजनों को बुलाया और पंचायतनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।