अमरनाथ। अमरनाथ में बादल फटने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। मलबे में दबे तीर्थयात्रियों के शवों को निकालने का काम जारी है। जिस तरह से बादल फटने के बाद सैलाब आकर टैंटों और लंगर में घुसा है उससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बता दें कि अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम साढ़े 5 बजे अचानक बादल फटने से तेज पानी आया और गुफा के पास बने टेंट और लंगरों में घुस गया। पानी के तेज बहाव में कई टेंट और लंगर बह गए। इस दौरान टैंटों में आराम कर रहे यात्री मलबे की चपेट में आ गए। इस घटना के बाद अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है और राहत व बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। देश भर से लोग यात्रा पर गए यात्रियों के परिजन चिंतित हैं।