पिथौरागढ़। शुक्रवार की रात पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश हुई। मूसलाधार बारिश से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग में द्वालीगाड पुल ध्वस्त हो गया। पुल का एक एबेटमेंट अपनी जगह से खिसकने के बाद टेड़ा हो गया है। इसके चलते इस महत्वपूर्ण रूट में यातायात ठप हो गया है। पुल के दूसरी ओर खाई बन जाने से लोगों को जान जोखिम में डालकर पैदल आवागमन करना पड़ रहा है। मलबा आने से पिथौरागढ़ – धारचूला नेशनल हाइवे लखनपुर के पास बंद है। बीआरओ सड़क खोलने के कार्य में जुटा है। इसके अलावा विभिन्न ग्रामीण सड़कें भी मलबा आने से बंद हैं। जिले भर में शनिवार की सुबह से बारिश का क्रम जारी है।

देखें ध्वस्त पुल का वीडीओ: