पिथौरागढ़। धारचूला के रांथी गांव निवासी महिला की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई।

रांथी के रंजनधुरा तोक निवासी 27 वर्षीय कमला धामी पत्नी कमान सिंह शनिवार को पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। इस दौरान वह पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। ग्राम रांथी प्रधान माया दुग्ताल ने बताया कि मृतिका का पति  बकरियां चराने दारमा घाटी के बुग्यालों में गया है। कमला की मौत से उसके छोटे-छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।