पिथौरागढ़। बिजली लाइन के सुधारीकरण कार्य के दौरान ततैयों ने मजदूरों पर हमला कर दिया। ततैयों के हमले में नौ मजदूर जख्मी हो गए, जिसमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
नाचनी क्षेत्र के नापाड़ में बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से आपूर्ति ठप हो गई थी। ठेकेदार के साइड इंचार्ज विक्की शाही ने बताया कि जब मरम्मत कार्य शुरू किया तो ततैयों ने पूरी टीम पर हमला कर दिया। ततैयों ने नौ मजदूरों को काटकर घायल कर दिया है। उन्होंने बताया कि जब तक ततैयों पर नियंत्रण नहीं होता तब तक नापड़ क्षेत्र में बिजली सुचारू करना संभव नहीं है। मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।