पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर पालिका क्षेत्र के लावारिश कुत्तों के बधियाकरण और रेबीज टीकाकरण के लिए अनुबंधित फर्म के कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने पुलिस को तहरीर दी है।

इन दिनों पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में लावारिश घूमने वाले कुत्तों को पकड़कर उनका बधियाकरण करने के साथ ही रैबीज के टीके लगाए जा रहे हैं। शनिवार को बध‌ियाकरण और रैबीज टीकाकरण के लिए  रई धनौड़ा क्षेत्र में कुत्तों को पकड़ने का काम चल रहा था इसी दौरान एक व्यक्ति ने टीम के साथ मारपीट और गाली गलौज कर दी। इसके बाद कर्मियों ने पालिका के ईओ को शिकायती पत्र दिया।शिकायत के आधार पर नगर पालिका के ईओ दीपक गोस्वामी ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर देकर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में कुत्तों को पकड़कर बधियाकरण और टीकाकरण का काम शुरू हुआ। ईओ भी मौके पर मौजूद रहे। ईओ दीपक गोस्वामी का कहना है कि इस कार्य में जो भी व्यवधान पैदा करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पालतू कुत्तों को छोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।