पिथौरागढ़। थल-मुनस्यारी सड़क में द्वालीगाड़ पुल ध्वस्त होने के बाद लोगों की मुसीबतें बढ़ गई हैं। सबसे अधिक परेशानी छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही हैं। विर्थी इंटर कालेज जाने वाले बला, मगर, बिरथी गावों के बच्चे सुबह एक दूसरे का हाथ पकड़कर स्कूल पहुंचे। इसके बाद वापसी भी इसी तरह से जान जोखिम में डालकर की। थोड़ा सा चूके तो तेज उफान में बहने का खतरा बना हुआ है। इन हालातों ने अभिभावकों की चिंता भी बढ़ा दी है। अभिभावकों ने सुबह बच्चों की सुरक्षा के लिए व्यवस्था करने की मांग की है।