डीडीहाट। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन मेहरा के आह्वान पर डीडीहाट कांग्रेस द्वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र बोरा के नेतृत्व में रसोई गैस सिलेंडर के दामों में की जा रही भारी बढ़ोतरी के खिलाफ केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले 18 माह में 13 बार गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी कर गरीब की कमर तोड़ने का काम किया है। पिछले 3 बार की बढ़ोतरी में 270 रुपये दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने आम जनमानस पर महंगाई का जबरदस्त बोझ डाला है।साथ ही यह निरंकुश सरकार रोजमर्रा की चीजों में टैक्स लगाकर आम जनता की जेब मे डाका डालने का काम कर रही है, जिससे जनता में आक्रोश है। कांग्रेस जनमुद्दों को लेकर जनता को साथ लेकर बड़ा जनांदोलन करेगी पुतला दहन कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष गिरधर बोरा, सेवादल जिलाध्यक्ष विक्रम देउपा, आईटी जिलाध्यक्ष बलवंत कठायत, ब्लॉक कोषाध्यक्ष दीपक जोशी, सैनिक प्रकोष्ठ राजेश कन्याल, ललित बसेड़ा, सूबेदार शेर सिंह कन्याल, मनोहर सिंह, कमलेश सिंह, रतन सिंह आदि उपस्थित रहे।