पिथौरागढ़। सोमवार को मदकोट के सेराघाट पावर हाउस में कार्य करते समय टांगा गांव निवासी लगभग 55 वर्षीय पदम सिंह डैम में जा गिरा। डैम में गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मुनस्यारी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए मदकोट सीएचसी पहुंचाया गया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा। इस हादसे से मृतक के परिजन गहरे सदमे में हैं।