पिथौरागढ़ टुडे 08 नवंबर

पिथौरागढ़। अशोकनगर-बेतलड़ी सड़क की मांग के लिए ग्रामीण सोमवार को सड़कों पर उतर आए। ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला। इसके बाद डीएम कार्यालय के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया।

पिछले डेढ़ माह से सड़क के लिए अनशन पर बैठे बिलई, सौनगांव, भाटीगांव, धारी, बेलतड़ी, दिगारा, रौलियागांव और क्वारबन के लोग पूर्व प्रधान रेवाधर भट्ट और प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सौन के नेतृत्व में जुलूस की शक्ल में जिला मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद लोनिवि कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों का घ‌ेराव किया। यहां से शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए। इस दौरान आयोजित सभा में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अशोकनगर-बेलतड़ी सड़क को वर्ष 2005 में स्वीकृति मिल गई थी, लेकिन सड़क आज भी गांव तक नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों के समर्थन में जुलूस के साथ धरना स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक मयूख महर ने कहा कि प्रदेश सरकार को ग्रामीणों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं रह गया है। ग्रामीण सड़क की मांग के लिए इतने दिनों से आंदोलन में बैठे हैं। लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जनता आने वाले समय में इसका जवाब देगी। जुलूस प्रदर्शन में तारादत्त भट्ट, सुभाष, जगदीश, मोती राम, हरिनंदन, हरीदत्त भट्ट, सुमन भट्ट, रेवती, सुनीता भट्ट, ज्योति, हेमा, सरोज, पार्वती देवी, जानकी, मनोहरी देवी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ऋषेंद्र महर, महेंद्र लुंठी सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।