धारचूला(पिथौरागढ़) कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत के धारचूला और व्यास घाटी भ्रमण के दौरान मंगलवार को रं कल्याण संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व आईएफस बिशन सिंह बोनाल ने दारमा, चौदास और व्यास घाटी के उच्च हिमालयी गावों की मूलभूत दिक्कतों को लेकर ज्ञापन देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की। रं कल्याण संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि धारचूला तहसील चीन और नेपाल सीमा से जुड़ा होने के कारण सामरिक और सामाजिक दृष्टि से अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। इनर लाइन छियालेख होने के कारण इन क्षेत्रों में कुछ संदिग्ध और अपराधिक प्रवृति के लोगों की आवाजाही बढ़ गयी है। जिससे जनजातीय लोगों को अपनी सुरक्षा और संस्कृति सुरक्षा लेकर भय होने लगा है। इसलिए इनर लाइन फिरसे जौलजीबी किया जाय, और दारमा घाटी में प्रस्तावित डेम से भविष्य होने वाली समस्याओ को देखते हुए सर्वे का कार्य रोका जाए, साथ ही रं कल्याण संस्था ने मुख्यमंत्री की घोषणा के कई कार्य अभी भी लंबित पड़े योजनाओं में तेजी लाने, निगालपानी, गोठी, कालिका, नयाबस्ती, बलुवाकोट, और जौलजीबी में मजबूत तटबंध का शीघ्र निर्माण, मानसून काल को देखते हुए हेलिकॉप्टर की सेवा शुरु की जाय, सँयुक्त चिकित्सालय में विशेषज्ञ डॉक्टर और अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ की नियुक्ति, और दारमा, चौदास और व्यास घाटी में कम से कम दो फार्मासिस्ट की स्थाई नियुक्ति, दारमा घाटी में सड़क से छूटे गांव तिदांग मारछा सीपू और गो,फिल्म बौन को जोड़ने वाली सड़क मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद भी वर्तमान समय तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई सम्बंधित विभाग को शीघ्र कार्यवाही की मांग, दुग्तु बौन को जोड़ने वाली मार्ग नही होने पर वर्ड बैंक से 4 करोड़ रुपये बना मोटर पुल मात्र शोपीस बना है। गांव को जोड़ने वाली मोटर मार्ग को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया जाय, व्यास घाटी में 6 गांव सड़क से जुड़ गए है। लेकिन कुटी यांगति के पार होने के कारण ग्राम रोंकांग को भी सड़क मार्ग से जोड़ा जाए, सीमांत के तीनों घाटी में संचार से जोड़ने के कार्य मे तेजी से कार्य किए जाए, दारमा और व्यास घाटी के धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों द्वारा ही रही गन्दगी को लेकर प्रशासन एक ठोस कदम उठाए। दारमा घाटी के ग्राम सेला और चल में पूर्व में प्रस्तावित पुलों को निर्माण शीघ्र किया जाय। धारचूला के आईटीआई में मूलभूत सुविधाएं बढ़ाये जाय, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि सम्बंधित विभागों से जानकारी लेकर उचित कार्यवाही का आस्वाशन दिया। और इस दौरान अन्य लोगो ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर कुमाऊँ आयुक्त को ज्ञापन दिया। इस दौरान उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार, रं कल्याण संस्था के पूर्व अध्यक्ष अजय नबियाल, स्थानीय रं कल्याण अध्यक्ष दीपक रौंकली, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शकुंतला दताल, छोरी देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।