पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगर के मांस विक्रेताओं को अपनी दुकानों में अनिवार्य रूप से काले शीशे लगाने होंगे। इसके लिए प्रशासन ने व्यापारियों को तीन दिन का समय दिया है।
मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में व्यापार संघ, नगरपालिका और मीट व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में मांस विक्रेताओं की समस्याओं पर चर्चा की गई। एसडीएम सुंदर सिंह ने सभी मीट व्यवसायियों को दुकानों में तीन दिन के भीतर काले शीशे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में मीट खराब होने की अधिक संभावना रहती है। उन्होंने खुले में मांस न बेचने की सख्त हिदायत दी। इसके अलावा दुकानों में सफाई का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पालिका से सभी व्यापारियों को मीट, मुर्गा बेचने के लिए लाइसेंस बनाने होंगे। व्यापार संघ अध्यक्ष तपन रावत ने सभी व्यापारियों से प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का पालन करने की अपील की। बैठक में ईओ दीपक गोस्वामी, व्यापार संघ उपाध्यक्ष अजय रावत, महासचिव रोहित चौहान, संयुक्त सचिव हरीश धामी और कोषाध्यक्ष मुकेश महर आदि उपस्थित रहे।