पिथौरागढ़। एक साइबर अपराधी ने सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर बंगापानी तहसील के दूरस्थ आलम दारमा गांव निवासी एक पूर्व सैनिक के खाते से 28 हजार की रकम उड़ा ली। पीड़ित ने साइबर हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई है।सोमवार की सुबह आलम दारमा के दारमा गांव निवासी पूर्व सैनिक पदम सिंह के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने स्वयं को आंगनबाड़ी केंद्र देहरादून का कर्मचारी बताते हुए उनकी नौ माह की पोती को सरकारी योजना के तहत 80 हजार रुपये देने का झांसा दिया। इसके बाद उसने बातों ही बातों में मोबाइल पर भेजी गई ओटीपी पता कर खाते से 28 हजार रुपये उड़ा लिए। मैसेज आने के बाद जैसे ही पदम सिंह को खाते से रकम निकाल लेने की जानकारी हुई उन्होंने मदकोट पुलिस चौकी जाकर तहरीर दी। पदम सिंह के अनुसार उनके खाते से रकम उड़ाने वाले ठग ने इससे पहले गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी फोन किया था। उसके पास गांव के अन्य बच्चों के नामों की सूची भी है। उनका कहना है कि वह अन्य ग्रामीणों को भी अपनी ठगी का शिकार बना सकता है। उन्होंने बताया कि वह ठग अब भी बार-बार फोन कर दस हजार रुपये भेजने को कह रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह का कहना है कि लोगों को जागरूक रहना जरूरी है। अनजान नंबरों से इस तरह के फोन आने पर ओटीपी या बैंक सहित अन्य जानकारी शेयर नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में साइबर सेल के माध्यम से ठगी करने वाले का पता कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।