खटीमा। संदिग्ध हालत मे सेना के जवान का शव होटल के कमरे में मिला। पुलिस ने जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
टनकपुर रोड स्थित एक होटल से पुलिस को सूचना मिली कि होटल के कमरे मे एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौकें पर पहुची पुलिस को कमरे के फर्श पर युवक का शव पड़ा हुआ मिला। पुलिस ने शव के पास मिले सामान की तलाशी ली तो मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त चंचल सिंह (34) पुत्र भगवान सिंह निवासी आगर दिगरा थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ के रूप मे हुई। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को देने के साथ ही शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय भेजा। होटल स्वामी ने बताया कि युवक सोमवार को दोपहर 12.40 बजे होटल मे आया। जहां उसने आधार कार्ड दिखाकर कमरा बुक किया। जानकारी के अनुसार जवान छुट्टी काटकर घर से ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहा था । सूचना मिलने के बाद परिजन खटीमा पहुंच गए हैं।