चंपावत। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत विधानसभा क्षेत्र चम्पावत में एक अरब तीन करोड़ रुपए की 42 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें कई योजनाएं लोहाघाट विधानसभा को भी हैं। मुख्यमंत्री द्वारा बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चंपावत में आयोजित कार्यक्रम में दोनों विधानसभाओं (चम्पावत, लोहाघाट) की एक अरब तीन करोड़ सत्तर लाख चौवन हजार रुपये (10370.54 लाख) की लागत की कुल 42 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
जिसमें चम्पावत की 9 योजनाओं का लोकार्पण व 14 योजनाओं का शिलान्यास के साथ ही लोहाघाट विधानसभा की 3 योजनाओं का लोकार्पण व 16 योजनाओं का शिलान्यास किया।