देहरादून। मूसलाधार बारिश के कारण बरसाती नाले उफान पर हैं। आज बरसाती नाले के उफान में आने की वजह राजधानी देहरादून के रायपुर में दो बच्चियां नाले के तेज बहाव में बह गयी। इनमें से एक बच्ची का शव बरामद हो गया है जबकि दूसरी अभी लापता है।

मिली जानकारी के अनुसार नाले के तेज बहाव में दो बच्चियां रचना (8 ) और खुशी (7) बह गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर ढूंढखोज शुरू की। इस दौरान एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया। रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान द्वारा बताया गया की नाले में पानी का बहाव बहुत तेज है। परन्तु टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। दूसरी बच्ची की तलाश जारी है।  बच्चियों की पानी में डूबने की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुछ दिन पूर्व रामनगर में कार के तेज बहाव में बहने से नौ पर्यटकों की मौत हो गई थी जबकि एक सप्ताह पूर्व पिथौरागढ़ में भी एक व्यापारी की मोटरसाइकिल बहने से मौत हो गई थी।