धारचूला(पिथौरागढ़)। शासन ने मानसून काल में आपदा की आशंका को देखते हुए सीमांत के लोगों को राहत देने के लिए एक हेलीकॉप्टर धारचूला भेजा है।

गुरुवार को लगभग 1:10 बजे हेलिकॉप्टर सेना के हेलीपैड में पहुँच गया है। ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी, नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी और बीडीसी मेम्बर महेंद्र बुदियाल ने सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुनस्यारी, दारमा, चौदास और व्यास घाटी के उच्च हिमालयी गांवो के साथ ग्राम कनार, बरम आदि गांवों में कोई मेडिकल इमरजेंसी और आपदा आने पर लोगों को काफी राहत मिलेगी। हेलीकॉप्टर का संचालन उपजिलाधिकारी धारचूला के दिशा निर्देशन में किया जाएगा।