पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ पहुंच गई है।
गुरुवार को गंगोलीहाट के एक गांव में एक ही परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को होम आइसोलेशन में रखा है। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में एक आईटीबीपी जवान ट्रूनेट जांच में कोरोना संक्रमित मिला है। उसे आइसोलेशन में रखा गया है। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने कहा कि सभी संक्रमितों की स्थिति ठीक है।