पिथौरागढ़। जिला महिला अस्पताल से रेफर नवजात की हल्द्वानी में मौत और प्रसव पीड़िता के साथ हुई अभद्रता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएमओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया।

गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत के नेतृत्व में सीएमओ कार्यालय में एकत्र हुए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारे लगाकर प्रदर्शन किया और मामले की 10 दिनों के अंदर निष्पक्ष जांच करने की मांग की। पूर्व अध्यक्ष पंत ने कहा कि महिला अस्पताल में प्रसव पीड़िता या नवजात की मौत और परिजनों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं पूर्व में भी होती रही हैं। कार्रवाई के नाम पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच बिठा दी जाती है। उन्होंने कहा कि हर घटना का सच सामने आना चाहिए। कांग्रेस पूर्व नगर अध्यक्ष पवन पाटनी और निशिद उप्रेती ने पूरे घटनाक्रम कि निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि अस्पताल में जांच के नाम पर महेंगे टेस्ट और दवाएं चिकित्सक लिख रहे हैं, जिसे बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों के चेस्ट पर नेम प्लेट अनिवार्य करने की मांग उठाई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सीएमओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी ने शीघ्र जांच कमेटी के माध्यम से रिपोर्ट सार्वजनिक करने की बात कही। इस मौके पर नितेश कुमार, उमेश जोशी, जीत शर्मा, जगदीश बिष्ट, प्रयाग राज, रोहित कुमार सहित कई युवा मौजूद रहे।