धारचूला(पिथौरागढ़)। ओम टूर एंड ट्रेवल्स धारचूला के स्थानीय युवाओं के 15 सदस्यी दल ने ज्योलिंगकोंग आदि कैलाश क्षेत्र और ओम पर्वत नाभीढांग क्षेत्र में अध्यक्ष हरीश कुटियाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर स्थानीय ग्रामीणों तथा दुकानदारों को जागरूक किया। अभियान के माध्यम से 2 कुंतल कूड़ा उच्च हिमालय क्षेत्र से गाड़ियों से धारचूला लाकर उसका निस्तारण किया गया।
बता दें कि आदि कैलाश विकास समति ग्राम कुटी के द्वारा भी ज्योलिंगकोंग क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाता है। ओम टूर एंड ट्रेवल्स के द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान दल में हरीश कुटियाल, सोमी नबियाल, मोहित ह्यांकी, कविंद्र बुदियाल, सूरज होतियाल, मनोज रौतेला, वीरेंद्र कुटियाल, सुबोध कुटियाल, शैलेंद्र कुटियाल, सत्येंद्र दरियाल, मंजू रायपा, मनीषा कुटियाल आदि युवाओं ने स्वच्छता अभियान में सहयोग किया। युवाओं की इस पहल की तमाम लोगों ने सराहना की है।