पिथौरागढ़। अर्थ सोसाइटी फॉर द वेलफेयर मैनकाइंड ने बोधायन कृत नाटक भगवदज्जूकम्म का मंचन किया। नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।
बृहस्पतिवार को मनोज लीला भट्ट के निर्देशन में नाटक का मंचन किया गया। अर्थ सोसाइटी फॉर द वेलफेयर मैनकाइंड के महासचिव और नाटक के निर्देशक मनोज लीला भट्ट ने बताया कि यह हास्यनाटक है। नाटक में यमपुरश गलती की वजह से गणिका की आत्मा एक सन्यासी में चली जाती है। इस उलटफेर के कारण नाटक में अलग तरह की विसंगतियां बनती हैं। नाटक के जरिए दर्शकों ने हास्यरस का आनंद लिया। निर्देशक ने बताया कि नाटक मंचन के साथ-साथ जिले के स्कूलों में ऑनलाइन बच्चों को रंगमंच की जीवन महत्ता के बारे में भी बताया जाएगा। नाटक का मंचन नरेश भट्ट, रोहित यादव, विक्स भट्ट, तनुजा गोस्वामी, जितेंद्र धामी, मनीषा जोशी, दीक्षा गोस्वामी, सपना, मनीषा, दीपक मंडल जैसे अभिनेताओं के द्वारा बड़ी ही खूबी से अभिनीत किया गया। मनोज लीला भट्ट ने बताया कि नाटक में मंचन के साथ ही जनपद पिथौरागढ़ के स्कूलों में ऑनलाइन बच्चों को रंगमंच की जीवन में महत्ता के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।