पिथौरागढ़। बरम गांव निवासी एक व्यक्ति का शव गोसीगाड़ में मिला। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेज दिया है।मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बरम निवासी 63 वर्षीय मोती राम उर्फ जोगा राम पुत्र घुरी राम शनिवार की शाम को लकड़ी लेने गोसीगाड़ के किनारे गया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। रविवार की सुबह मोती राम का शव गोसीगाड़ में मिला। सूचना मिलने के बाद राजस्व टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेजा गया है। राजस्व पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा।
इधर जिला पंचायत सदस्य गंगोत्री दताल ने घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने प्रशासन से मृतक मोती राम के परिजनों को आपदा मद से उचित मुआवजा देने की मांग की है।