पिथौरागढ़। बेरीनाग के भंडारी गांव निवासी दीपा देवी पत्नी जसवंत सिंह भंडारी को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया।
गुरुवार को जानवरों के लिए घास काटने गांव से एक किमी दूर नदुलीगाड़ा के जंगल में घास काटने गई थी। गुलदार ने अचानक दीपा देवी पर हमला करके घायल कर दिया। दीपा ने साहस का परिचय देते हुए दरांती से गुलदार पर वार किए और साथ ही शोर भी मचाया। शोर सुनकर घास काटने गयी अन्य महिलाओं निर्मला देवी और नीमा देवी ने शोर मचाया तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया । परिजन महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र लाये जहां महिला का उपचार किया गया। दीपा देवी के सिर में 6 टांके और कान में एक टांका लगा है। गुलदार के पंजों से महिला के पैर भी जख्मी हुए हैं। वन रेंजर चंदा महरा ने बताया कि गुलदार के हमले में महिला के घायल होने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी है।