पिथौरागढ़। बृहस्पतिवार को द हंगर प्रोजेक्ट के सहयोग से किशोरियों की एक दिवसीय पैरवी कार्यशाला आयोजित की। इसमें डीडीहाट ब्लाक से आई किशोरियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा सहित अन्य समस्याओं को भाषण, कविता, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अधिकारियों के समक्ष रखा।

कार्यक्रम की शुरुआत रैली के माध्यम से की गई। बालिकाओं ने जिला पंचायत से गांधी चौक, सिमलगैर से होते हुए रैली निकाली।रैली के बाद जिला पंचायत सभागार में कार्यक्रम किया गया। अधिकारियों ने किशोरियों को साइबर क्राइम, जिला बाल कल्याण समिति, पुलिस हेल्प लाइन, चाइल्ड हेल्प लाइन, महिला हेल्प लाइन सहित तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। कार्यशाला में जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय, सीडब्लूसी अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट, वन स्टाप सेंटर से प्रेरिता गुंज्याल, सीडब्लूसी अध्यक्ष लक्ष्मी भट्ट, सुरेंद्र धामी, तारा, सुषमा, निर्मला पांडेय, लक्ष्मण सिंह, अभियान निदेशक रेनू ठाकुर, अभियान समंवयक दिव्या, ज्योति, पुष्पा, अंकिता आदि मौजूद रही।