पिथौरागढ़। सोरवैली पब्लिक स्कूल में सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में अदिति ओली ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, रिया भट्ट ने 91.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा, जैनब कादरी ने 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। 12वीं की परीक्षा में वेदांग जोशी ने 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर रहे। गर्वित पंत ने 89 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय जबकि देवेश पंत ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की निदेशक डॉ. उमा पाठक ने बताया कि परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके लिए स्कूल की प्रबंधक स्तुति और प्रधानाचार्य लीलावती जोशी ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।