पिथौरागढ़। जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी का सीबीएसई की हाईस्कूल का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय के चेयरमैन डा. अशोक पंत ने बताया कि आयुष चिलकोटी ने 95.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अर्पित जोशी 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, सौम्या थापा 94 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने बताया कि 209 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
12वीं की परीक्षा में जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी के विकास भट्ट ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के ही शुभम खाती ने 95 प्रतिशत अंक, शालिनी कोहली ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। विकास भट्ट ने बिजनेस स्टडीज और शारीरिक शिक्षा में 100 अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अशोक पंत ने बताया कि 171 बच्चों ने इस वर्ष परीक्षा दी। जिसमें 168 छात्र सफल रहे हैं। विद्यालय का परीक्षा परिणाम 98.8 प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्रबंधक कंचनलता पंत ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं।