पिथौरागढ़। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में लिटिल एंजल नर्सरी एंड पब्लिक स्कूल बेरीनाग की छात्रा दिया मेहरा ने 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के रोहिताश्व पंत ने 95.2 अंकों के साथ द्वितीय और दिव्यांशी ने 92.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र सिंह बोरा ने बताया कि विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। गाइड लाइन स्कूल के प्रधानाचार्य कुलश्रेष्ठ खाती ने सफल छात्रों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
लिटिल एंजिल का सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन रहा। विद्यालय की छात्रा निशिता सिंह ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया है। कल्पना पंत ने 90.8 और खुशमन सिंह ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद उपाध्याय ने छात्रों के इस प्रदर्शन पर खुशी प्रकट की है। छात्रों के अच्छे प्रदर्शन पर शिक्षक चारु पंत, भगवती प्रसाद पंत, सोनी बाफिला, नीतू रौतेला, रंजना शाह ,नीरज भंडारी ,कविता रौतेला ,जया पांडे, रिचा बाफिला,जगत, पूरन लाल आदि ने खुशी प्रकट की है।