पिथौरागढ़। ‘सोर संकल्प पत्र’ आधारित कुमाउंनी भाषा सम्मेलन विशेषांक का विमोचन किया गया।
विगत 11एवं 12 जून 2022 को पिथौरागढ में ‘आदलि कुशलि’ कुमाउंनी मासिक पत्रिका द्वारा पहली बार दो दिवसीय कुमाउंनी भाषा सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय साहित्यकारो सहित कुमाऊं भर से कुमाउंनी साहित्यकारों ने प्रतिभाग किया। मुख्य विषय “कुमाउंनी भाषाको उद्भौ और विकास : नय सम्भावना” के साथ ही आठ उपविषयों पर आयोजित इस सम्मेलन में वक्ताओं द्वारा जो शोध पत्र प्रस्तुत किए गये उनका एक विशेषांक प्रकाशित किया गया है। जिसका 24 जुलाई रविवार को जिला नगर पालिका सभागार में लोकार्पण किया गया। विमोचन समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने कुमाउंनी भाषा के संरक्षण और संवर्धन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नयी पीढी को किस प्रकार अपनी बोली भाषा और संस्कृति से जोड़ा जाय इस पर भी अपने अपने सुझाव दिए। साथ की कुमाउंनी भाषा के साहित्य को किस प्रकार स्तरीय बनाया जाए इस पर पत्र पत्रिकाओं को गम्भीर रूप से कार्य करने की जिम्मेदारी बतायी। विमोचन समारोह में डाॅ परमानंद चौबे,श्री पद्मा दत्त पंत, सम्मेलनाक संरक्षक और निर्देशक डाॅ अशोक कुमार पंत,डाॅ दीप चौधरी, महेश पुनेठा, चिन्तामणि जोशी,प्रकाश पुनेठा, बसन्त बल्लभ भट्ट,राजेश भट्ट,नीरज जोशी,सतीश जोशी, कुण्डल सिं चौहान, रचना शर्मा,शीला पुनेठा,रोहित यादव,वैकटेश नकुल, विकास भट्ट, नरेश भट्ट,अमित कुमार,सहित कुमाउंनी भाषा सम्मेलन की संयोजक टीम – डाॅ0 किशोर पंत, कैलाश कुमार, विप्लव भट्ट,डाॅ0 सरस्वती कोहली और सम्मेलन के समीक्षक श्री महेश पुनेठा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचान श्री विप्लव भट्ट ने किया।