पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगरपालिका ने ईओ दीपक गोस्वामी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान प्लास्टिक के डंडे लगे तिरंगे झंडे जब्त किए और व्यापारियों का चालान कियागया। ईओ ने बताया कि एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी से तरह प्रतिबंध लग चुका है। सिंगल यूज प्लास्टिक संबंधित कोई भी सामग्री बेचने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।