पिथौरागढ़। पुलिस ने साइबर ठगी के तीन अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को हरियाणा, दिल्ली और झारखंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
शिकायतकर्ता होशियार सिंह बिष्ट निवासी बेरीनाग (नाग देव मेडिकल स्टोर बेरीनाग) ने साइबर क्राइम थाना देहरादून में शिकायत की गई थी कि 30 मई को उन्हें एक मोबाइल नंबर से सैनिटाइजर और मास्क खरीदने की डिमांड की और उसके लिए ऑनलाइन भुगतान करने की बात कहकर व्हटसप में भेजे गए लिंक में जाने को कहा। जिसके बाद उनके खाते से 1,14,000 (एक लाख चौदह हजार रुपये)रुपये गायब हो गए। साइबर पुलिस स्टेशन देहरादून ने शिकायत को पिथौरागढ़ को स्थानांतरित किया। जिसके बाद बेरीनाग थाने में धारा- 420 और 66डी आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया। 31 मई को को साइबर सेल पिथौरागढ़ में शिकायतकर्ता हेम चंद्र पाटनी निवासी केदार कॉलोनी पांडेगांव ने शिकायत की 30 मई को लिंक रोड पिथौरागढ़ से फूड ऑर्डर के लिए गूगल के माध्यम से मोबाईल नंबर सर्च करने के बाद फूड डिलिवरी के ऑनलाइन पेमेंट करने के नाम पर उनके खाते से 64,998 रुपये गायब हो गए हैं। कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 और 66 D आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।15 जनवरी को शिकायतकर्ता राजेंद्र सिंह निवासी 130 इंफेंट्री बटालियन ईको कुमाऊं भड़कटिया ने कोतवाली पिथौरागढ़ में शिकायत की सात जनवरी 2022 को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने और कार्ड अपडेट करने के नाम पर उनके साथ5,50,000रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। जिस पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 और 66डी आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने तीनों मामलों में त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस टीमों का गठन किया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए रासिद निवासी थाना पिनगवां हरियाणा को हरियाणा से गिरफ्तार किया। दूसरे आरोपी अभिषेक कुमार निवासी सिमरापोज, पोस्ट तपोवन थाना कुंडा जिला देवधर झारखण्ड को 128ए ब्लॉक गेट नंबर 04 गोयला विहार साइथ वेस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया। तीसरे आरोपी हनीफ अंसारी निवासी ग्राम नवाडीह पोस्ट सितालपुर थाना करमाटाड जिला जमताना को झारखंड से गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा- 41(क) सीआरपीसी का नोटिस दे दिया है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी चौकोड़ी एसआई मनोज पांडेय, कांस्टेबल विजेंद्र सिंह, एसआई प्रदीप कुमार यादव, कांस्टेबल कृष्णा सिंह, राजेंद्र सिंह, देशराज सिंह, अशोक बुदियाल, एसओजी टीम से कांस्टेबल कैलाश फर्त्याल, चौकी प्रभारी पनार एसआई प्रकाश चंद्र पांडेय, कांस्टेबल कुुंदन सिंह, जितेंद्र सिंह, साइबर सेल से एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल मनोज कुमार, विपिन ओली, गीता पंवार मौजूद रहे।