पिथौरागढ़। नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने स्वयं खेतों में जाकर भांग की खेती नष्ट की। उन्होंने नशे के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए लोगों से मादक पदार्थों की खेती न करने को कहा।
डीएम डॉ.आशीष कुमार चौहान के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से अभियान चलाते हुए बड़ाबे रोड में ग्राम बिलाईं क्षेत्र में खेतों में उगी भांग को नष्ट किया। आम जनमानस को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशामुक्ति अभियान में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस अभियान में एसडीएम सुंदर सिंह, कोतवाल मोहन चंद्र पांडेय, ईओ पालिका दीपक गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। उन्होंने कहा कि भांग की खेती नष्ट करने का यह अभियान जारी रहेगा।