पिथौरागढ़। साइबर ठगी के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है।पुलिस ने साइबर ठगी करने के आरोपी को मेवात से गिरफ्तार किया है।

पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा लाखों रुपये की साइबर ठगी के तीन अलग- अलग मामलों में थाना बेरीनाग एवं कोतवाली पिथौरागढ़ में पृथक-पृथक अभियोग पंजीकृत कर 26 जुलाई को 03 अभियुक्तों क्रमश: राशिद, अभिषेक कुमार राज व हनीफ अंसारी को हरियाणा, दिल्ली व झारखण्ड से गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में शिकायतकर्ता द्वारा स्वयं के साथ 1,14,000/- रु0 की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर थाना बेरीनाग में पंजीकृत मु0अ0सं0- 13/2021 धारा- 420 भा0द0वि0 व 66 D आई0टी0 एक्ट में पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से सुरागरसी-पतारसी कर एक और अन्य अभियुक्त- मोइन खान पुत्र इकबाल, निवासी- नवाबगढ़ थाना रोजकामेव हरियाणा जिला मेवात को मेवात, हरियाणा से गिरफ्तार कर धारा- 41(क) सी0आर0पी0सी0 का नोटिस दिया गया। टीम में एसआई मनोज पाण्डेय चौकी प्रभारी चौकोड़ी, कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह, साइबर सेल की प्रभारी एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल मनोज कुमार, विपिन ओली, महिला कांस्टेबल गीता पवार शामिल रहे।