धारचूला/पिथौरागढ़ । धौली गंगा पावर स्टेशन के बांध से सिल्ट की सफाई के लिए बांध के गेट खोले जाएंगे। बांध से पानी छोड़े जाने के कारण काली नदी का जल स्तर बढ़ सकता है। इसको देखते हुए प्रशासन ने धारचूला, कनालीछीना, डीडीहाट और पिथौरागढ़ के तहसील प्रशासन को नदी किनारे जाने वाले लोगों को सचेत रहने के लिए निर्देशित करने को कहा है।
अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान ने कहा है कि धौली गंगा पावर स्टेशन के बांध में काफी मात्रा में सिल्ट जमा हो गई है। इसको देखते हुए बांध की सफाई की जानी है। 28 जुलाई की सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक पानी छोड़ा जाएगा। उन्होंने लोगों से स्वयं भी नदी किनारे न जाने और पशुओं को भी नदी किनारे न जाने के लिए सूचित करने को कहा है।