नई दिल्ली। बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक और घर से नोटों का खजाना मिला है। अर्पिता मुखर्जी के दोनों फ्लैट से अब तक 41.90 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है। नोटों की गिनती के लिए बैंक कर्मी और 5 काउंटिंग मशीनें लगानी पड़ी। सूत्रों के मताबिक, अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता स्थित दूसरे घर से 20 करोड़ रुपये और करोड़ों के गहने भी बरामद हुए हैं। सोने के गहने ,गोल्ड बार बरामद हुए हैं। इसके अलावा प्रॉपर्टी के दस्तावेज और सेल डीड भी मिली है।इससे पहले अर्पिता के एक घर से 20.9 करोड़ रुपये नकद और तमाम संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए थे। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता मुखर्जी के दोनों फ्लैट से अब तक 41.90 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हो चुकी है। दो करोड़ रुपये मूल्य के गोल्ड बार जबकि 78 लाख रुपये के गहने मिले हैं। इसके अलावा 54 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा भी बरामद हुई है।