शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली थाना के अंतर्गत जुन्गा इलाके में कलयुगी बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ठुण्ड निवासी विमला देवी (55) की तीन बेटियां और तीन बेटे हैं। उनके पति का एक साल पहले निधन हो चुका है।मृतक महिला के सबसे छोटे बेटे सुनील की ओर से पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार उसके भाई रामेश्वर (34) ने रात करीब 11:30 बजे मां बिमला पर तलवार से हमला कर दिया। मां के चिल्लाने की आवाजें सुनकर जब सभी सदस्य वहां पहुंचे तो रामेश्वर तलवार से मां पर वार कर रहा था।
परिवार के सदस्यों ने रामेश्वर से तलवार छुडवाई तो वह फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल विमला देवी ने कुछ ही देर में दम तोड दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी रामेश्वर की दिमागी हालत ठीक नहीं थी और वारदात के समय वह शराब के नशे में धुत था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध आईपीसी की धारा 302 व 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।