पिथौरागढ़। प्रशासन और नगरपालिका ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पिथौरागढ़ नगर की तीन दुकानों से 80 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया। प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक रखने पर व्यापारियों का 11हजार का चालान किया गया है।
गुरुवार को एसडीएम सुंदर सिंह के नेतृत्व में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान 15 दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें तीन दुकानों में 80 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक मिला। प्रशासन ने व्यापारियों का 11हजार रुपये का चालान किया। एसडीएम ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अगर इसे बेचा या रखा गया तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान ईओ पालिका दीपक गोस्वामी, विकास कुमार शामिल रहे।