पिथौरागढ़। शराब की दुकानों में ओवररेट की शिकायत मिलने पर ग्राहक बनकर पहुंचे एसडीएम से भी सेल्समैन ने 20 रुपये अधिक ले लिए। जब दुकान के कर्मियों को ग्राहक के एसडीएम होने का पता चला तो हड़कंप मच गया। एसडीएम ने ओवर रेटिंग करने वाले दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।
पिथौरागढ़ नगर की शराब की दुकानों में मूल्य से अधिक दाम वसूलने की शिकायत पर जांच के लिए एसडीएम सुंदर सिंह गुरुवार की शाम को ग्राहक बनकर रोडवेज स्टेशन के समीप स्थित एक दुकान में पहुंचे। जब उन्होंने शराब की बोतल मांगी तो उनसे प्रिंट रेट से 20 रुपये अधिक वसूले। प्रिंट रेट से अधिक दाम वसूलने की शिकायत के पुख्ता होने पर एसडीएम दुकान में गए और स्टॉक रजिस्टर को कब्जे में ले लिया। इससे वहां हड़कंप मच गया। एसडीएम ने आबकारी अधिकारी को दुकान स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम ने बताया कि लगातार ओवर रेट की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद उन्होंने छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट डीएम को भेज दी है। ओवर रेटिंग पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।