पिथौरागढ़। कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने 17.2 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयोग किए जा रहे वाहन को भी सीज कर दिया है।
बृहस्पितवार को चौकी प्रभारी चंडाक दिनेश चंद्र सिंह ने घाट चौकी बैरियर में चेकिंग अभियान चलाया। अल्मोड़ा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे अल्टो वाहन संख्या-यूके 05टीए- 2631 को रोककर चैक किया। जिसमें वाहन चालक सहित एक अन्य व्यक्ति सवार था। जिनसे नाम पता पूछने पर वाहन चालक ने अपना नाम पारस बोरा निवासी सिनेमा लाइन और बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तरुण सिंह निवासी सेरा पिथौरागढ़ बताया। पुलिस टीम ने वाहन की तलाशी ली तो वाहन के डैशबोर्ड के अंदर से एक पन्नी में स्मैक बरामद हुई। चौकी घाट में मौजूद इलेक्ट्रानिक तराजू से बरामद स्मैक को तोलने पर इसका वजन 17.2 ग्राम निकली। दोनों ने पूछताछ करने पर बताया वह स्मैक को हल्द्वानी से खरीदकर पिथौरागढ़ बेचने के लिए ला रहे हैं। पुलिस टीम ने कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल छत्तर सिंह, कुंदन सिंह, भुवन पांडेय, मदन मोहन मौजूद रहे।