देहरादून। भाजपा जिला मंत्री राजेश शर्मा ने देहरादून में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें पिथौरागढ़ में आरटीपीसीआर लैब स्थापित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले अभी भी लगातार आ रहे हैं। पिथौरागढ़ में अभी तक आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब नहीं है। पिथौरागढ़ से सैंपल हल्द्वानी भेजे जाते हैं। जांच रिपोर्ट आने में लंबा समय लग जाता है। उन्होंने कोरोना की आरटीपीसीआर सैंपलिंग पिथौरागढ़ में ही हो इसके लिए लैब स्थापित करने की मांग की। राजेश शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह द्वारा इस मामले में जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान और मेडिकल कालेज के प्राचार्य अरविंद बरोनिया को टेलीफोन पर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री से मिलने वालों में जिला कार्यसमिति सदस्य बसंत वर्मा, सभासद जीतेंद्र नगरकोटी, जिला कार्यसमिति सदस्य गोपाल सिंह राणा शामिल रहे।