धारचूला। तवाघाट- लिपुलेख सड़क लामारी पेलसीती झरने के पास तीन दिन पहले पहाड़ी दरकने से बन्द है। इसके चलते आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धारचूला बचाओ अभियान समिति ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सड़क खोलने की मांग उठाई।
गुरुवार को समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र नबियाल के नेतृत्व में सरपंच इंद्र सिंह नपलच्याल, धनुलि बिष्ट, क्षमा गर्ब्याल आदि लोग एसडीएम से मिले। अध्यक्ष वीरेंद्र नबियाल ने बताया कि सड़क बन्द होने से स्थानीय लोगो के साथ साथ पर्यटकों और सुरक्षा कर्मियों को दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में आयोजित होने वाली पूजा में शामिल होने जाएंगे। इसलिए प्रशासन को तवाघाट लिपुलेख सड़क सुचारू रखनी चाहिए। इस पर एसडीएम ने बीआरओ से वार्ता करने का आश्वासन दिया। इधर बीआरओ के अधिकारियों के अनुसार लामारी में भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा आने के कारण सड़क बन्द हुई है। अधिकारियों ने सड़क के कल तक खुलने की उम्मीद बताई है।