धारचूला। पिथौरागढ़ जिले के सीमांत धारचूला में तैनात किए गए हेलीकॉप्टर में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के बीमार, गर्भवती महिला और किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति से किराया नहीं लिया जाएगा। अन्य लोगों से 3100 रुपए किराया लिया जायेगा।

प्रशासन ने धारचूला में मानसून काल में तैनात किए गए हेलीकॉप्टर का किराया तय कर दिया है। धारचूला के उपजिलाधिकारी नन्दन कुमार ने बताया कि बीमार, गर्भवती महिला और दुर्घटना में घायल व्यक्ति से कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा। बाकी अन्य लोगों से 3100 रुपए किराया लिया जायेगा। इसके अलावा हेलीकॉप्टर सेवा में बुजुर्गों और महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। आपात काल में हेलीकॉप्टर का लाभ धारचूला के व्यास, दारमा, चौदास के साथ ही मुनस्यारी के लोगों को मिल सकेगा।