कोटद्वार। जनपद पौड़ी की चाकीसैंण तहसील के अंतर्गत ग्राम बड़ेथ में गुलदार एक बच्चे को घर के आंगन से उठा ले गया। बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है।
गुरुवार की शाम को ग्राम बड़ेथ निवासी लाल सिंह का 5 वर्षीय पुत्र आर्यन रावत घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक गुलदार ने आर्यन पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए झाड़ियों की ओर ले गया। सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के साथ ही थैलीसैंण थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। रात में बच्चे की खोज की गई लेकिन कोई पता नहीं चल सका। शुक्रवार की सुबह मासूम का शव बरामद किया गया। शव पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मासूम को निवाला बनाने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।